आपका दौर है, हमारा जमाना आएगा !
आपका दौर है, हमारा जमाना आएगा ! आज इतिहास उस महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़ा करता है, जहां सदियों से चली आ रही कुरीतियों और जड़वादी परंपराओं का समापन शुरू हो चुका है। उन लोगों को आज भले ही यह भ्रम हो कि उनके पाखंडी साम्राज्य के सामने हम बौने हैं, लेकिन वे भूल रहे हैं कि समाज ने करवट ले ली है। यह वही समाज है, जिसने शोषण और अन्याय के अंधकार में अनगिनत पीढ़ियों तक घुटन सही, लेकिन अब वह जाग चुका है। अब यह समाज उन पुरानी, भेदभावपूर्ण परंपराओं को ठोकर मारता हुआ आगे बढ़ रहा है। हमारे पुरखों ने जिस संघर्ष की नींव रखी थी, आज हम उसी संघर्ष की मशाल लेकर आगे बढ़ रहे हैं। यह संघर्ष किसी व्यक्ति, वर्ग या समूह के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन विचारधाराओं के खिलाफ है, जो मानवता को बाँटने, नीचा दिखाने और अज्ञानता को बढ़ावा देने का कार्य करती हैं। हम प्रगतिशील हैं, वैज्ञानिक सोच में विश्वास रखते हैं, और प्रकृति की वास्तविकता को समझते हुए अपने समाज का पुनर्निर्माण कर रहे हैं। सदियों से जिस व्यवस्था ने हमें गुलामी और दमन की जंजीरों में बांधने की कोशिश की, उसे हम आज तोड़ने के लिए तैयार हैं। वह व्यवस...