सोशल मीडिया का बढता प्रभाव कितना सही कितना गलत

सोशल मीडिया हमारी जिन्दगी मे इतनी अहमियत हासिल कर चुका है की अब हमारा ज्यादातर वक्त अपने परिवार से ज्यादा सोशल मीडिया पर बितने लगा है हमे सोशल मीडिया पर रोज नई जानकारी मिलती है! सिर्फ इतना ही नहीं हम सोशल मीडिया पर अपनी पसन्द की चीजे तलाश करते है रोज नए दोस्त बनाते है हम अपनी बातों को शेयर करने के लिये अपने परिवार से ज्यादा गैरो पर भरोसा करते है सोशल मीडिया हमें जानकारी से लेकर मनोरंजन तक तमाम सामान मुहैया कराता है सिर्फ इतना ही नही हम दुनिया को ये बताने की कोशिश भी करते है की आने वाले विकास से भरपूर भारत की हम तस्वीर है अब सवाल ये उठता है की भारत के विकास की ये तस्वीर कितनी साफ सुथरी और कितनी धुन्धली है? सोशल मीडिया का बच्चों पर बढता प्रभाव किसी खतरे की घन्टी की तरह लगता है बच्चे अपने मां बाप के पीठ पीछे किया कर रहे है ज्यादातर मां बाप को इसकी खबर तक नही होती! रोजमर्रा की जरूरतो कि तरह नए से नए मोबाइल फोन का शोक अपनी तमाम सीमाओं को लांघ चुका है. मां बाप बडे शोक से अपने बच्चो को महंगे मोबाइल फोन दिलाते है लेकिन बच्चे इसका इस्तेमाल किस तरह और किस लिये कर रहे है इसकी घर मे किसी को खबर नही होती. यही वजह है बच्चो के अन्दर किसी भी अपराध को अन्जाम देने की दर मे आश्रयजनक रुप से इजाफा हुआ है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अफवाहो का बाजार भी काफी गरम रहता है अफवाह फैलाने वाले कुछ धार्मिक कट्टर संगठनो के लिये सोशल मीडिया किसी वरदान से कम नही है नफरत फैलाने का इससे बेहतर मापदंड शायद कोई और हो. यही वजह है की बाहर के कई देशों मे सोशल मीडिया पर पूरी तरह से बेन लगा हुआ है. बिना सोचे समझे सोशल मीडिया पर कुछ शेयर न करे सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली कुछ खबरें मनघडत भी होती है जिसकी कोई हकीकत नहीं होती सोशल मीडिया एक बहुत बडा नेटवर्क है जिसमे पूरी दुनिया के अलग अलग शहरों से लोग जुड़े होते है जिनसे आप पूरी तरह अन्जान होते है सोशल मीडिया पर किसी की पूरी जानकारी होने के बाद ही किसी से दोस्ती किजिये सोशल मीडिया से जुड़े लोगो को मिलने वाले धोखे सामने आते रहते है इस वजह से कई लोग अपनी जान से भी हाथ धो बेठे है सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल बाते किसी से शेयर न करे सोशल मीडिया पर किसी पर भी जल्दी भरोसा कर लेना खतरनाक साबित हो सकता है. कई लोग नकली आईडी बनाकर लोगो को बेवकूफ़ बनाते है अपनी फर्जी कम्पनी को असली बताकर लोगो को लूटते है किसी को भी अपने बैंक अकाउन्ट की डिटेल भुलकर भी मत दिजिये सोशल मीडिया पर होने वाली धोखाधडी से खुद भी बचिये और अपने बच्चो को भी बचाइये. सोशल मीडिया का इस्तेमाल बेशक किजिये लेकिन हर वक्त सतर्क रहिये. अफवाहो पर ध्यान मत दिजिये और छोटे बच्चो को महंगे मोबाइल फोन दिलाने की गलती मत किजिये हमारा देश तभी विकासशील देश बनेगा जब हम सब मिलकर इस देश को जागरूक बनाएंगे. हम देश के जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनेगे तभी हमारा देश एक जागरूक और विकासशील देश कहलाएगा. अन्यथा अगर हम अपनी जिम्मेदारियो को नही समझेगे तो हम अपनी आने वाली नस्लो को सिवाय नफरत और गुमराही के कुछ नही दे पाएंगे ! ©हँसराज_मीणा

Comments

Popular posts from this blog

आपका दौर है, हमारा जमाना आएगा !

हम देहात के निकले बच्चे !

क्या आरक्षण पाने वाले अपने समाज से न्याय करते है?